जम्मू-कश्मीर: डोडा में फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। बुधवार देर रात दो बजे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों का इलाज चल रहा है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक घंटे से ज्यादा गोलीबारी हुई। सेना ने फायरिंग की तो आतंकी जंगल की ओर भागे, वहां सेना ने उन्हें घेर रखा है। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली है कि आंतकी आसपास छिपे हुए हैं। सेना के जवान आंतकियों की तलाश कर रहे हैं।
इस साल जम्मू संभाग के 6 जिलों में लगभग एक दर्जन आतंकी हमले हुए हैं। इसमें 11 जवान शहीद हुए हैं, जबकि पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इससे पहले 15 जुलाई को डोडा में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 5 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए ये आतंकवादी जम्मू क्षेत्र के घने जंगलों में छिपे हैं और लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। इन आतंकवादियों को जंगल ट्रेनिंग व सैनिकों के चेहरों को निशाना बनाने की ट्रेनिंग दी गई है।