---Advertisement---

मझिआंव: नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म मामले में अभियुक्त और उसके सहयोगी को भेजा गया जेल

On: July 30, 2024 3:11 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के साथ पिछले कई महीनों से भय पूर्वक दुष्कर्म किया जा रहा था। बीते 4 जुलाई को आरोपी के द्वारा पीड़िता को पिस्तौल का भय दिखाकर शाम के समय मझिआंव से मोहम्मदगंज स्टेशन ले जाया गया। जिसके बाद ट्रेन के माध्यम से डेहरी ऑन सोने होते हुए आरोपी लड़की को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कसारा गांव पहुंचा। जहां शून्य आबादी वाले सुनसान जगह पर एक कमरे में लड़की को रख कर उस से लगातार संबंध बनाता रहा।

इधर घटना के बाद पीड़िता के पिता के आवदेन पर मझिआंव थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छान बीन सुरु की। जिसके बाद कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि लड़की और आरोपी महाराष्ट्र में हैं।

जिसके बाद मझिआंव थाना से एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई। वहां पहुंच कर छान बीन करने पर उनका पता चल गया। उनके साथ आरोपी का सहयोगी भी पकड़ा गया। जिसके सहयोग से उसने पूरे घटना को अंजाम दिया था।

मझिआंव थाना के द्वारा आरोपी पंकज कुमार रजक पिता श्रवण बैठा उम्र 20 वर्ष एवम सहयोगी नासिर खान वर्ष पिता एकबाल खान उम्र 21 वर्ष को पोस्को एक्ट के तहत मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now