सिमडेगा: जिले में बालू का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा क्योंकि यहां पर प्रशासन को चकमा देकर बालू तस्कर धड़ल्ले से बालू का उठाव करते हैं और प्रशासन के हर गतिविधियों पर ट्रैक्टर मालिक नजर रखते हैं ताकि अगर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए अधिकारी निकले तो सूचना नदी तक आ जाए और ट्रैक्टर को साइड कर सकें। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से यहां फेल है।
जी हां आपको बताते चलें सिमडेगा जिले के कई नदियों से खुलेआम प्रतिदिन बालू माफिया द्वारा बालू की चोरी हो रही है। बालू माफिया को ना तो प्रशासन का डर, ना तो सरकार का। बालू माफिया निडर होकर सुबह 4:00 बजे भोर से ही ट्रैक्टर नदियों में घुसा कर कर खुलेआम बालू की अवैध निकासी करते हैं और ऊंचे रेट में बेच रहे हैं।
बालू माफिया मालामाल- ग्रामीण हो रहे कंगाल।
चोरी की हुई बालू ऊंचे रेट में बिकने के कारण ग्रामीण कंगाल हो रहे हैं। मनमौजी बालू का रेट बालू माफिया द्वारा लिया जाता है। जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश है। सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ देव नदी से प्रतिदिन बालू की चोरी होती है। कोलेबिरा प्रखंड के सिजांग स्थित नदी, कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया कटहल टोली स्थित देव नदी, लचरागढ़ के वन टोली स्थित देव नदी, लचरागढ़ करंज टोली, स्थित देव नदी एवं बानो प्रखंड के केतांगा धाम देवनदी, ओड़िया टोली देवनदी, बानो प्रखंड के पंप हाउस बानो प्रखंड के ऊनीकेल स्थित, देवनदी, बानो प्रखंड के खजूर बाहर देव नदी, कानारोआं देव नदी, नौमिल, हीटिंगहोड़े कोयल नदी, पाढ़ो स्थित कोयल नदी, स्वांग नदी, सहित गिर्दा क्षेत्र के विभिन्न नदियों से प्रतिदिन खुले आम बालू की अवैध तस्करी की जा रही है।
ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा अहले सुबह 4:00 बजे से ही बालू का लगातार उठाव हो रहा है। जिस पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है जो जग जाहिर है। सिमडेगा, कोलेबिरा, बानो प्रखंड एवं कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ देव नदी सहित क्षेत्र के कई बालू घाटों से लगातार बालू की उठाव हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के सभी जिलों के डीसी को अवैध बालू पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है पर भी निडर होकर बालू माफिया खुलेआम बालू की अवैध तस्करी कर रहे हैं। अगर बालू की इस तरह अवैध तस्करी होती रही तो नदियों का अस्तित्व एक दिन समाप्त हो जाएगा।