ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

उत्तर प्रदेश:- कानपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ठंड से बचने के लिए आधी रात शमशान घाट जाकर जलती चिता के पास सो गया। ऐसा केवल इसलिए कि वह कहर बरपा रही ठंड से बच सके। यह हैरान कर देने वाला मामला कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का है।

जब लोगों की नजर पड़ी तो बुजुर्ग से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है? तो बुजुर्ग ने कहा कि सर्दी लगने के कारण वह यहां पर आकर लेट गया था। शीत लहर से बचने के लिए यह बुजुर्ग शमशान घाट में चिताओं के बगल में सोता है। वहां पर मौजूद कुछ लोगो ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने बताया कि वीडियो की सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग व्यक्ति भैरव घाट में जलती चिता के पास सो रहा है। उस बुजुर्ग को भैरव घाट स्थित रैन बसेरे में शिफ्ट कर दिया गया है।