---Advertisement---

दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, परिसर को खाली कराया गया; जांच में जुटी एजेंसियां

On: September 12, 2025 1:31 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आनन-फानन में कई न्यायाधीशों ने सुनवाई को स्थगित कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने न्यायाधीशों को कोर्ट से बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया था— “जज रूम और कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर दें।”

स्कूलों को भी मिल चुकी हैं झूठी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब राजधानी दिल्ली में ई-मेल से बम की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी कई बार विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए।

इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमिटी स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) जैसे नामचीन संस्थान शामिल हैं।

जुलाई में महज चार दिनों के भीतर 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली थी। 17 जुलाई को पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे।

पुलिस की सख्ती

अब तक की सभी जांच में ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं। बावजूद इसके, पुलिस हर शिकायत को पूरी गंभीरता से ले रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता और हर बार पूरे प्रोटोकॉल के तहत तलाशी और जांच की जाती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भामस ने टाटा जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष यादवेंद्र शुक्ला की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित की

कफ सिरप बना जानलेवा! मध्यप्रदेश-राजस्थान में 12 बच्चों की मौत, सरकार की एडवाइजरी- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप ना पिलाएं

BSNL ने शुरू की VoWiFi सर्विस, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

इस बार संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे नामोनिशां; आर्मी चीफ की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, ISI-LTTE की संलिप्तता की आशंका; अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

हजारीबाग:प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल की बहू के साथ बदतमीजी,ड्राइवर के साथ मारपीट गाली गलौज !