नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आनन-फानन में कई न्यायाधीशों ने सुनवाई को स्थगित कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने न्यायाधीशों को कोर्ट से बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया था— “जज रूम और कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर दें।”
स्कूलों को भी मिल चुकी हैं झूठी धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब राजधानी दिल्ली में ई-मेल से बम की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी कई बार विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए।
इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमिटी स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) जैसे नामचीन संस्थान शामिल हैं।
जुलाई में महज चार दिनों के भीतर 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली थी। 17 जुलाई को पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे।
पुलिस की सख्ती
अब तक की सभी जांच में ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं। बावजूद इसके, पुलिस हर शिकायत को पूरी गंभीरता से ले रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता और हर बार पूरे प्रोटोकॉल के तहत तलाशी और जांच की जाती है।
दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, परिसर को खाली कराया गया; जांच में जुटी एजेंसियां

