महुआडांड़ (लातेहार): महुआडांड़ प्रखंड के ग्रामीणों का आंदोलन 30 घंटे के बाद समाप्त हो गया है। लोगों ने प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त बिजली और पानी की समस्या के खिलाफ लेकर घंटों तक सड़क जाम कर दिया था। आंदोलन के बाद दूसरे दिन अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ दिनों के लिए आंदोलन वापस ले लिया है।
मंगलवार से जारी था ग्रामीणों का प्रदर्शन
दरअसल, लातेहार जिले का महुआडांड़ प्रखंड एक अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है। वर्तमान में स्थिति यह है कि प्रखंड क्षेत्र के लोग बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार की सुबह से ही महुआडांड़ प्रखंड में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया था।
दरअसल, लातेहार जिले का महुआडांड़ प्रखंड एक अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है। वर्तमान में स्थिति यह है कि प्रखंड क्षेत्र के लोग बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार की सुबह से ही महुआडांड़ प्रखंड में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया था।