---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना की राशि में हर साल बढ़ेंगे 250 रुपये, पांच साल बाद प्रतिमाह मिलेंगे 2250 रुपये, सीएम जल्द ही कर सकते हैं घोषणा

On: September 9, 2024 12:59 PM
---Advertisement---

रांची :झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इसे लेकर आये दिन कुछ ना कुछ नई घोषणाएं हो रही है। अब ऐसी सूचना मिल रही है कि सरकार मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं को दी जाने वाली राशि में हर साल लगभग 250 रुपए की वृद्धि की जाएगी। सीएम हेमंत सोरेन जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं। इस योजना की अगले पांच साल की रूपरेखा बना ली गई है।

फिलहाल योजना के तहत लाभुकों को 1 हजार रुपये हर माह दिये जा रहे हैं। हर वर्ष 250 रुपये की बढ़ोतरी होने पर सम्मान राशि पांच वर्ष बाद प्रतिमाह 2250 रुपये हो जाएगी। एक परिवार में मंईयां योजना के लाभुक पात्रों की संख्या को लेकर कोई सीमा तय नहीं है। परिवार में मां, बहू, बेटी जो भी उम्र और योग्यता को पूरा करेंगी उन्हें इसका लाभ मिलेगा। अगले पांच वर्षों में प्रति लाभुक प्रतिमाह 2250 रुपये के हिसाब से राशि 27000 रुपये हो जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now