ख़बर को शेयर करें।

झंडोतोलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,फन, गेम,डांस म्यूजिकल चेयर का लुत्फ लोगों ने उठाया

जमशेदपुर: तेलगु समाज के कापू जनजाति संगम वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक वन भोज का आयोजन कदमा ईसीसी क्लब हाउस के प्रांगण में हुआ, जिसमें कापू समाज के 300 से अधिक सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया। झंडोतोलन व कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा फन गेम, डांस और म्यूजिक चेयर का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी जगदीश राव ने कापू समाज में अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किए एवं भविष्य में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी, ट्रेजरर पी के राव ने इस वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कापू समाज के प्रेसिडेंट सी ए नायडू, जनरल सेक्रेटरी जगदीश राव, एक्टिंग प्रेसिडेंट गुरुनाथ राव, भास्कर, ए रमेश, पी के राव, तारकेश्वर, बी के राव, किशोर, बंटी, महेश,रवि, माधव, पूर्णा,नागेश, रामा राव, जी नरसिंह,विजय, काली प्रसाद,सत्यनारायण, मोहन राव, शंकर नायडू, हेमंत,संतोष, बी नरसिंह व कापू समाज के कई महिला,पुरुष व बच्चे शामिल हुए।