---Advertisement---

मतदान पूर्व शहर का माहौल गर्माया, भाजपाई गिचू अग्रवाल गिरफ्तार,धरने पर बैठे प्रत्याशी सरयू और भाजपाई, पुलिस प्रशासन पर मंत्री बन्ना के समर्थन में काम का आरोप

On: November 12, 2024 6:34 AM
---Advertisement---

मामला चुनाव आयुक्त तक पहुंचा केंद्रीय बल नियुक्ति कर चुनाव कराने की मांग

जमशेदपुर: मतदान के 1 दिन पूर्व शहर का माहौल गर्मा गया है। कदमा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता गिचू अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी सरयू राय और भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ रात भर थाना में धरना पर बैठ गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। NDA प्रत्याशी सरयू राय ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है।चुनाव आयोग से बाहर से प्रशासन लाकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई । जिले के उपायुक्त और एसएसपी के कार्य को तत्काल बंद कर केंद्रीय बल की नियुक्ति पर चुनाव कराने की मांग की गई।

सरयू राय ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बन्ना गुप्ता के समर्थक बन जिला प्रशासन अपना काम कर रही है।बन्ना गुप्ता के इशारे पर जिला पुलिस ने भाजपा के कई नेता कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज किया।

बता दें कि गिचू अग्रवाल कुछ महीने पहले ही कांग्रेस ओबीसी के अध्यक्ष पद को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे, वही लगातार सरयू राय के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे, गिचू अग्रवाल का आरोप है कि बिना किसी मामले में पुलिस मेरे घर पहुंची, दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया, मेरी पत्नी और मेरी बेटी के साथ दु व्यवहार पुलिस द्वारा किया गया, वहीं उनकी पत्नी का आरोप है कि जो पुलिस अधिकारी आए थे वह पूरी तरह से शराब के नशे में थे और बेटियों को गंदे नजर से देखकर गाली गलौज कर रहे थे, ना ही कोई महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी और अचानक से देर रात घर में घुसकर मेरे पति और मेरे बेटियों के साथ गलत व्यवहार किया गया, उसके बाद उनको गिरफ्तार कर कदमा थाना की जगह सोनारी थाना ले जाया गया, बन्ना गुप्ता हमारे ही जात के हैं और इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं ।

सूचना मिलते ही एनडीए प्रत्याशी भाजपा जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ो कार्यकर्ता और नेता थाना पहुंचे पुलिस और बन्ना गुप्ता के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए पूरी रात थाना के जमीन पर बैठे रहे, रात भर के विरोध के बाद पुलिस ने भाजपा गिचू अग्रवाल को बॉन्ड छोड़ दिया, इसके बाद मामला शांत हुआ, हालांकि एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने केंद्रीय बल के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि बन्ना गुप्ता का गुंडाराज अब खत्म होने के कगार पर है, जनता सब देख रही है, और मैं जमशेदपुर की जनता से मांग करता हूं कि भारी से भारी मतों पर NDA उम्मीदवार वोट कर बना के गुंडाराज को खत्म करें l

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now