---Advertisement---

CBSE का बड़ा फैसला, 2026 से पटना जोन से अलग हो जाएगा झारखंड; जानें छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा

On: August 9, 2025 5:07 PM
---Advertisement---

पटना: 2025-26 सत्र से CBSE ने बिहार और झारखंड के लिए अलग-अलग जोन बना दिए हैं। अब पटना जोन में केवल बिहार के 1330 स्कूल होंगे, जबकि झारखंड के 690 स्कूलों के लिए स्वतंत्र जोन और रीजनल ऑफिस बनाया गया है। यह बदलाव 2026 की बोर्ड परीक्षा से लागू होगा।


पहले झारखंड के छात्रों को प्रमाणपत्र, काउंसलिंग और शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पटना जाना पड़ता था, जिससे समय और धन की बर्बादी होती थी। अब सभी प्रशासनिक, परीक्षा, और संबद्धता संबंधी कार्य स्थानीय स्तर पर होंगे। इससे प्रमाणपत्र जारी करने, परीक्षा केंद्र आवंटन और समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया तेज होगी।

इस कदम से प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। अलग रिजल्ट और पासिंग प्रतिशत से दोनों राज्यों की शैक्षिक प्रगति का सटीक आकलन संभव होगा। यह बदलाव लाखों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए बेहतर सुविधा का मार्ग खोलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now