ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के अंगीभूत कॉलेजों के 12वीं (सत्र 2024-26) के छात्र-छात्राएं प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेजों में शिफ्ट होंगे। इनका नामांकन अंगीभूत कॉलेजों के 5 किलोमीटर के दायरे वाले प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में कराया जाएगा। वहीं, इस साल मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं का भी 11वीं में नामांकन प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेजों में ही होगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को सभी उपायुक्त, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक व डीईओ को निर्देश दे दिया है। शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट ने अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करने का आदेश दिया था। इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। राज्यपाल सचिवालय ने भी संबंधित विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया कि अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की कक्षाओं में लिया जा रहा नामांकन नई शिक्षा नीति के प्रतिकूल है। इसपर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सभी निर्देशों पर विचार करने के बाद राज्य के विभिन्न जिलों के अंगीभूत महाविद्यालयों में सत्र 2024-26 के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का नामांकन उनकी सुविधानुसार 5 किलोमीटर के दायरे वाले स्कूल-कॉलेज में की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *