---Advertisement---

गाजा में अबतक का सबसे बड़ा हमला, इजरायली एयरस्ट्राइक में 413 लोगों की मौत

On: March 19, 2025 7:37 AM
---Advertisement---

Israel Attacks on Gaza Strip: इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हवाई हमले किए। इजरायली हवाई हमले में अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। कई अस्पतालों में शवों का अंबार लगा हुआ है। हर तरफ चीखो-पुकार मची हुई है। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषणतम हमला है।

इजरायली सेना ने सुबह-सुबह हमास के दर्जनों आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए। वहीं, इसके बाद गाजा-इजरायल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता भी टूट गया। बताया जा रहा है कि इजरायल के हवाई हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए हैं। इसमें हमास की सरकार के प्रमुख महमूद अबू वाटफा का नाम भी शामिल है। इनके अलावा हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी और इस्साम अ-दालीस का नाम भी मृतकों में शामिल है। हमास के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख बहजत अबू सुल्तान और न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता भी इन हमलों के शिकार बने हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली सेना द्वारा गाजा पर किए गए इन हमलों ने 413 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान ले ली, जिसमें बच्चों की बड़ी संख्या शामिल है। कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं। पीएम नेतन्याहू का आरोप है कि हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया था। युद्धविराम प्रस्तावों को भी अस्वीकार कर दिया। वहीं, हमास ने इससे उलट आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायल ने संघर्ष विराम समझौते को एकदम से पलट दिया है। गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए 59 लोगों की किस्मत अधर में लटक गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now