---Advertisement---

जमशेदपुर:एमजीएम NH 33 के बगल में युवती का शव मिला,मची सनसनी

On: April 17, 2025 6:59 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला मोड़, एनएच-33 के बगल में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई है।इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके वारदात से एक स्कूटी भी बरामद हुई है।जो संभवतः उसी की बताई जा रही हैं।स्कूटी की कागजातों की जांच के आधार पर मृतका की पहचान जोबा रानी सोरेन के रूप में हुई है।

मामला संदिग्ध लग रहा है कि युवती की मौत किसी सड़क हादसे में हुई या मामला हत्या का है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक जोबा रानी घायल अवस्था में सड़क किनारे पाई गई थीं, लेकिन उनके शरीर पर किसी भी तरह की स्पष्ट चोट या खरोंच के निशान नहीं थे। यही वजह है कि मामला संदेहास्पद हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह घाटशिला से जमशेदपुर की ओर स्कूटी से आ रही थीं।

जोबा रानी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की और घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

एमजीएम थाना के एएसआई तोरी उरांव ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं सड़क दुर्घटना और हत्या को ध्यान में रखकर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now