जमशेदपुर: सिद्धगोड़ा युवक का शव ट्रक के पीछे एंगल से झूलता मिला,मामला संदिग्ध

---Advertisement---
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ब्लू स्कोप पार्किंग एरिया में एक ट्रक के पीछे एंगल से एक युवक का शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृत युवक की पहचान दरभंगा, बिहार निवासी मुस्ताक के रूप में हुई है, जो अपने चालक पिता शाहनवाज से मिलने यहां आया था। बताया जा रहा है कि मुस्ताक शुक्रवार सुबह ही अपने पिता से मिलने दरभंगा से जमशेदपुर आया था। उसके पिता शाहनवाज यहां ट्रक चालक के रूप में कार्यरत हैं और ब्लू स्कोप परिसर में अपने वाहन के साथ ठहरे हुए थे। पिता के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे मुस्ताक आराम करने की बात कहकर ट्रक के अंदर चला गया। लेकिन जब शाम करीब 7:30 बजे शाहनवाज ने अपने बेटे को नहीं देखा तो वह खोजबीन करने लगे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि मुस्ताक पास में खड़े एक अन्य ट्रक के डाला में फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही पार्किंग कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पिता शाहनवाज ने बताया कि कुछ महीने पहले मुस्ताक मानसिक तनाव से ग्रसित था और उन पर किसी ‘शैतानी छाया’ का प्रभाव बताया गया था, लेकिन इलाज के बाद वह पूरी तरह सामान्य हो गया था। हाल के दिनों में उसके व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं दिख रही थी, जिससे यह घटना और भी रहस्यमय बन गई है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।