---Advertisement---

जमशेदपुर:जटा झोपड़ी खरकई नदी तट पर बागबेड़ा कॉलोनी निवासी विजय कुमार मिश्रा का शव मिला, हत्या की आशंका!

On: June 9, 2025 3:09 PM
---Advertisement---

पंसस सुनील गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच की मांग किए , मृतक के भाई ने शव को संदिग्ध अवस्था में देख प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की मांग की

जमशेदपुर: पश्चिम धाघीडीह पंचायत अंतर्गत जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान के खरखाई नदी तट पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 20/01/05 रोड नंबर 5, 35 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही उसका बड़ा भाई अनिल मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचकर अपने मृतक भाई का शव का पहचान किए। इस दौरान बागबेड़ा थाना एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, चंद्राय टुडू,उप मुखिया मुकेश सिंह, बहादुर किस्कू सहित कई स्थानीय लोग पहुंच गए। बागबेड़ा थाना, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम घर पहुंचा दिया गया है। मृतक चार भाई में सबसे छोटा भाई था। मृतक का शादी नहीं हुआ था। मृतक का मां पिताजी की मृत्यु हो चुकी है। बड़ा भाई अनिल मिश्रा बोरिंग का काम करता है।

मृतक के बड़े भाई अनिल मिश्रा ने अपने भाई कि नदी तट पर संदिग्ध हालत में शव को देखकर प्राथमिक दर्ज कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किए हैं। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनके छोटे भाई रविवार दोपहर से कुछ काम से घर से जो बाहर निकाला था। वह वापस नहीं आया। अपने भाई के नदी तट पर शव की अवस्था देखकर बताया कि नदी में डूबने जैसा प्रतीत नहीं होती है। क्योंकि वह एक अच्छा तैराक भी था और वह तैरना भी अच्छी तरह से जानता था। जिस स्थिति में नदी तट पर शव देखा गया है वह संदिग्ध है। उसका मोबाइल भी ऑफ बता रहा है।

घटनास्थल पर पहुंचे उनके पड़ोसी सह बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते पूरी मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सत्यता को उजागर करने की मांग किए है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से नदी किनारे निगरानी रखने, बैरिकेटिंग करने, लाइट की व्यवस्था भी करने की मांग किए हैं ताकि अप्रिय घटना ना घटे।

विदित हो कि बागबेड़ा बडौदा घाट खरखाई नदी में पिछले दिनों तीन युवकों के नदी में डूबने से दो की मृत्यु हो गई और एक युवक बागबेड़ा बडौदा घाट निवासी बच गया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन