---Advertisement---

मानगो के विशाल का शव शंकोसाई छत पर मिला,परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप,थाने के समक्ष शव रखकर प्रदर्शन, रोड जाम

On: July 28, 2025 11:14 PM
---Advertisement---

जमशेदपुरः मानगो गौड़ बस्ती निवासी 26 वर्षीय विशाल महतो का शव उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की छत से मिलने से सोमवार की शुभ सनसनी मच गई। इस बात की जब सूचना परिजनों को पुलिस से मिली तो परिजनों ने उसका शव उलीडीह थाना के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विशाल की गला घोंटकर हत्या की गई है, जबकि पुलिस इसे करंट लगने से हुई मौत बता रही है।


विशाल का शव उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की छत से बरामद किया गया। रविवार रात वह घर से सूर्य मंदिर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह पुलिस ने उसके शव की बरामदगी की सूचना परिजनों को दी।

शव मिलने की सूचना के बाद परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे लेकिन पोस्टमार्टम न करवाकर शव को लेकर थाना पहुंच गए। थाना के बाहर उन्होंने शव रखकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। इस दौरान डिमना रोड को भी जाम कर दिया गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।

परिजनों का आरोप है कि विशाल की गला घोंटकर हत्या की गई है और पुलिस सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में करंट से मौत की बात सामने है, हालांकि मामले की छानबीन जारी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर: 10 लाख की कीमत के समुद्री कोरल जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार; वन विभाग ने की कार्रवाई

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

देवघर: जैप-5 कैंप में दर्दनाक हादसा,  AK-47 के ब्रस्ट फायर से हवलदार की मौत

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

धनबाद के विधायक राज सिन्हा को मिला उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, राज्यपाल ने किया सम्मानित