सिसई: पेड़ काटने से मंदिर की बाउंड्री हुई क्षतिग्रस्त, लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठा हिंदू समाज

ख़बर को शेयर करें।

सिसई (गुमला): प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास नेशनल हाईवे में 25 से ज्यादा यूकेलिप्टस के जिंदा पेड़ को लकड़ी माफियाओं के द्वारा नियम को ताक में रखकर कटा गया। इन पेड़ों को काटने के लिए प्रखंड कार्यालय के पास स्थित मंदिर का बाउंड्री भी तोड़ दिया गया। इस घटना से हिंदू समाज के लोग काफी आक्रोशित होकर मंदिर के पास नेशनल हाईवे में धरने पर बैठ गया।

लकड़ी माफियाओं के ऊपर कार्रवाई की मांग करने लगे।अचानक इतने सारे विशाल पेड़ों को काटे जाने से सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बारे में अंचलाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कई ग्रामीणों के द्वारा पेड़ को हटाए जाने के मांग की गई थी। जिसके आधार पर डीएफओ गुमला को पत्र लिखा गया था। 39 पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन डीएफओ गुमला के द्वारा वनकर्मियों द्वारा जांच किए गए चिन्हित आठ पेड़ को काटने का परमिशन दिया गया। साथ ही साथ बदले में नए पेड़ भी लगाए जाना था। जिसके बाद अंचल कार्यालय के द्वारा डाक कर शाहबाज अंसारी उर्फ राजा को 2 लाख रुपए में आठ पेड़ काटने की अनुमति दी गई।वनपाल और वनरक्षक की उपस्थिति में काटने का परमिशन दिया गया था। लेकिन चिन्हित पेड़ों के स्थान पर सड़क के किनारे एक ओर से 28 से ज्यादा पेड़ काट लिए गए।

जिस क्रम में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास स्थित शिव मंदिर का बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा गया। इन सबसे आक्रोशित होकर हिंदू समाज के लोग सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।इस बारे में आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत गिरी ने कहा कि प्रशासन के द्वारा गलत तरीके से डाक करके,औने -पौने दाम में करोड़ों रुपए बाजार मूल्य के विशाल पेड़ों को बेच दिया गया,जो की पूरी तरह से प्रशासन के मिली भगत को दर्शाता है और डाक की प्रक्रिया भी गोपनीय तरीके से बिना किसी सूचना के की गई। वहीं वनपाल और वनरक्षी से जब दूरभाष में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पेड़ काटते समय उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। उनकी अनुपस्थिति में ही पेड़ काट दिया गया।

वहीं भाजपा नेता लक्ष्मी यादव ने कहा कि वे लोग मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बाउंड्री को ठीक कर दिया जाए और दोषियों पर विधि संवत कार्रवाई हो। वहीं हिंदू जागरण प्रवर्तन प्रमुख श्री संजय वर्मा ने कहा कि अंचल अधिकारी के मिली भगत से लकड़ी माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से यूकेलिप्टस का जिंदा पेड़ काटा गया है। अंचल अधिकारी बालू बेचने के साथ जिंदा पेड़,जमीन घोटाला कर प्रखंड वासियों के नाक में दम कर रखा है। ऐसा घोर भ्रष्टाचारी अंचल अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक जीगा सुसारण होरो और हेमन्त सोरेन सरकार इस तरह का भ्रष्टाचारी अफसर को संरक्षण दिया है। एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा अगर इस मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो 24 अगस्त को गुमला जिला को बंद करने का ऐलान किया।

मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा ST मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, हिंदू जागरण प्रवर्तन प्रमुख संजय शर्मा, सिसई भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, पूसो मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार महली, हिंदू जागरण जिला संयोजक उदय कुशवाहा, राजेश कुमार देवघरिया, मनोहर नायक, संजय महतो, जितेंद्र कुमार, सुखलाल राम, बिरसा उरांव, आशीष कुमार, रमेश कुमार, बजरंग बड़ाईक, कृष्णा गोप, विवेक कुमार, अंकित कुमार, विकास कुमार साहू, अमन जयसवाल, निखिल कुमार साहू, चारवा उरांव, मंगरा उरांव, राजेश उरांव, रतिया उरांव, सोमवार उरांव, बसंत सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में प्रखंड वासी मौजूद थे।

Video thumbnail
मंदिर व मस्जिद में मांस फेंकवा कर दंगा कराने का काम करते हैं विधायक भानु : अनंत
04:21
Video thumbnail
सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि भारद्वाज का 19 अक्टूबर को गढ़वा में हो रहा आगमन
02:56
Video thumbnail
19 अक्टूबर को गढ़वा आ रहे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय
02:49
Video thumbnail
बसपा के भावी प्रत्याशी अजय मेटल ने क्या कहा, सुनें
07:18
Video thumbnail
झारखंड बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली संभावित लिस्ट !देखें कौन कहां से!
00:47
Video thumbnail
गया में ब्रह्मदेव प्रसाद के इनोवा गाड़ी का भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
01:48
Video thumbnail
गढ़वा में आदर्श आचार संहिता लागू : डीसी
07:31
Video thumbnail
जल सत्याग्रह करने वाले सत्याग्रहियों का आंदोलन समाप्त, एसडीओ बुंडू के आश्वाशन पर समाप्त हुई आंदोलन
05:27
Video thumbnail
तमाड़ विधायक ने 17 करोड़ रुपए की लागत से तीन महत्वपूर्ण योजना का निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
02:15
Video thumbnail
नौशाद सेवा सदन का भव्य उद्घाटन, गरीबों का मुफ्त में इलाज, दवा में भी 10 परसेंट का छूट
07:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles