---Advertisement---

खूंटी में युवक की नृशंस हत्या, पहले हाथ-पैर बांध कर पीटा; फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट

On: May 13, 2025 5:27 PM
---Advertisement---

खूंटी: जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक का का प्राइवेट पार्ट काट कर बर्बरता पूर्व हत्या कर दी गई। दरअसल, खूंटी और चाईबासा की सीमा पर सुदूरवर्ती कोचांग और बंदगांव के बीच लावारिस हालत में एक शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।

बरामद शव को देख ऐसा लग रहा था जैसे बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हों। अपराधियों ने निजी अंगों को क्रूरता पूर्वक काट दिया था। आपत्तिजनक स्थिति में शव बरामद होने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अड़की थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव के पहचान में जुट गई। शव के पहचान के साथ-साथ अपराधियों की धर पकड़ के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं को सुलझाने में जुट गई।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम-प्रसंग या अवैध संबंध के कारण युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद अपराधियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काटकर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं और हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now