---Advertisement---

लोहरदगा: हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मालवाहक ट्रक और जेसीबी मशीन जलकर राख, चालक ने कूदकर बचाई जान

On: April 11, 2025 12:58 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सिडीपा-बदला रोड पर बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मालवाहक ट्रक और उस पर लदी जेसीबी मशीन जलकर पूरी तरह राख हो गईं, हालांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, बगड़ू से तेतर टोली की ओर जा रहे मालवाहक ट्रक पर एक जेसीबी मशीन लदी हुई थी। जैसे ही वाहन बक्सिडीपा-बदला रोड के समीप पहुंचा, जेसीबी मशीन 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार से टकरा गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक और जेसीबी मशीन को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलने पर सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी बुलाया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे।

बताया जा रहा है कि जले हुए ट्रक और जेसीबी मशीन हजारीबाग के कांग्रेसी नेता अरुण साहू की हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाह व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और इसे विभाग की गंभीर चूक बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now