बिल्ली कुएं में गिरी और पांच लोगों की बन गई काल, एक और गंभीर
महाराष्ट्र : अहमदनगर जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां गोबर गैस प्लांट के तौर पर कुएं का इस्तेमाल किया जा रहा था और उसे कुएं में एक बिल्ली गिर गई जिसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक 6 लोग कुएं में उतरे और जहरीले गैस से 5 की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुंए में रस्सी को कमर में बांधकर कूदने वाले व्यक्ति को ही जीवित बचाया जा सका। कुएं में पशुओं का अपशिष्ट स्टोर किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि पशुओं के गोबर से निकलने वाली गैस की चपेट में आने से बाकी पांच की लोगों की मौत हुई। इस कुएं का उपयोग गोबर गैस के प्लांट के लिए किया जा रहा था।
- Advertisement -