रांची: ईद और रामनवमी को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील

ख़बर को शेयर करें।

रांची: ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर आज 23.03.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। रांची समाहरणालय ब्लॉक-बी स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं बुण्डू, झारखण्ड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला नजारत उप समाहर्त्ता संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

शांति समिति के सदस्यों ने दिये सुझाव


बैठक में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिये। समिति के सदस्यों द्वारा पर्व के दौरान सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी, आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई, साफ-सफाई, बिजली-पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। समिति की महिला सदस्यों द्वारा रामनवमी के दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात कही गयी। सदस्यों ने जुलूस के स्वागत के दौरान समितियों द्वारा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शरबत में चीनी के उपयोग का अनुरोध किया गया।

सदस्यों के सुझाव पर जिला प्रशासन करेगा कार्य

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्य किया जायेगा। होली के शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर उन्होंने केन्द्रीय समिति के सहयोग की सराहना की। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी के परिश्रम, सहयोग और जिला प्रशासन के नेतृत्व में यह संभव हो पाया, आगामी त्योहार भी सभी के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे पूरी उम्मीद है।

शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेवारी-उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि रांची को पूरे देश और राज्य में आदर्श बनाना है, इसके लिए हम सभी को मिलकर अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी, शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहार संपन्न हो यह हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने जिला के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। सरहुल को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि पर्व के लिए अलग से एक और बैठक की जायेगी ताकि सभी आवश्यक बिन्दुओं पर उचित कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व से पहले जुलूस रुट का भी जिला प्रशासन द्वारा जायजा लियाा जायेगा।

सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन-पुलिस की कड़ी निगरानी

आगामी पर्व-त्योहारों पर सोशल मीडिया पर प्रशासन-पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उत्तेजित न हो, अफवाहों से बचें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए फौरन पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर न करें और उसे प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़नेवालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम – डीआईजी-सह-एसएसपी, श्री चंदन कुमार सिन्हा

केन्द्रीय शांति समिति की बैठक के दौरान डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा शांति समिति, पूजा समिति और अखाड़ा समिति के लोग एवं बीडीओ-सीओ सतर्क होकर धरातल पर कार्य करें, पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। आपराधिक प्रवृति के लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई से चूकेगी नहीं।

केंन्द्रीय शांति समिति की बैठक के दौरान झारखण्ड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन ने  भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही।

Video thumbnail
खूंखार गिरोह पर पुलिस की करारी चोट, नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन धराए
03:55
Video thumbnail
कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा इकाई उत्तरी के अध्यक्ष बने संतोष कमलापुरी!
03:06
Video thumbnail
गुमला में जंगली हाथी का आतंक, दो व्यक्ति की मौत, एक घायल
00:53
Video thumbnail
श्री महावीर मंदिर सुरसांग की चतुर्थ वार्षिक उत्सव मनाया गया
01:20
Video thumbnail
दिल्ली एनसीआर म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 7.7 दहशत में लोग
00:51
Video thumbnail
ग्रेटर नोएडा: अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग,छात्राओं ने बालकोनी से कूद कर बचाई जान
01:06
Video thumbnail
भवनाथपुर विधानसभा में युवाओं का सपना टूटेगा या पावर प्लांट बनेगा?
05:49
Video thumbnail
झारखंड में कानून व्यवस्था बदहाल? बाबूलाल मरांडी बोले – थानों को मिला वसूली का टारगेट!
02:25
Video thumbnail
महिला ने कपड़े उतारकर एयरपोर्ट पर मचाया उत्पात, नग्न हालत में लोगों पर किया अटैक‌
03:26
Video thumbnail
भाजपाई अनिल टाइगर की हत्या,कई राजनीतिक दल सड़क पर,बंद का व्यापक असर,हत्यारों को फांसी की मांग
01:40
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles