घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मतदाता पुनरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी।

ख़बर को शेयर करें।

राँची :- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने आज रांची के 64 हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के इलाही नगर, संजीवनी नगर एवं ज़ाकिर कॉलोनी में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा उनसे मतदाता सूची से जुड़े मामलों से संबंधित उनकी शिकायतों व सुझावों को जाना। उन्होंने आम मतदाताओं से सीधे वार्तालाप कर यह जानने का प्रयास किया कि उनके परिवार में कोई पात्र मतदाता छूट तो नहीं गया है, क्या बीएलओ उनके घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं? साथ ही मतदाता सत्यापन के उपरांत क्या घर-घर के बाहर स्टीकर लगाए गए हैं? इतना ही नहीं, उन्होंने एक अपार्टमेंट व दो स्लम इलाके के मतदाताओं के बीच बैठकर उनसे सामूहिक विमर्श भी किया।

उक्त भ्रमण से पूर्व उन्होंने अपने सभा कक्ष में रांची की उपयुक्त एवं उनके निर्वाचन कार्यो से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। श्री के. रवि कुमार ने कहा कि हर बार यही संज्ञान में आता है कि रांची के मतदाता अच्छे प्रतिशत में वोट नहीं करते हैं, यह बात यहाँ के मतदाताओं, निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए गंभीरता के साथ चिंतन करने योग्य है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कोई भी वोटर छूटे नहीं इस उद्देश्य से हमें साथ मिलकर एक टीम भावना के साथ काम करना है। इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा घर घर जाकर मतदाता सूची को सत्यापित करने एवं जो अर्हता प्राप्त मतदाता हैं उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने और उनका पहचानपत्र निर्गत करने का काम किया जा रहा है।

आज के औचक भ्रमण के क्रम में श्री के रवि कुमार ने कई मतदाताओं से मुलाकात की तथा उनके और उनके परिजनों का मतदाता सूची में नाम है या नहीं इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर कुछ मतदाताओं ने बताया कि वे अर्हता रखते हैं परंतु अभी तक उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया, वहीं कुछ ऐसे भी मतदाता मिले जिनका वोटर आईडी कार्ड दूसरे राज्य, जिले एवं विधानसभा क्षेत्र का बना हुआ है परंतु काफी समय से इस क्षेत्र में रहने के कारण अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इन सब के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन लोगों का सूची में नाम नहीं है उनके लिए अभियान चलाएं। ऐसे क्षेत्रों में कैम्प लगाकर नागरिकों से फॉर्म 6 एवं फॉर्म 8 भरवाकर मतदाता सूची को अद्यतन बनाएं।

अपने कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में समीक्षा के क्रम में उन्होंने रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन का धीमा कार्य देखकर उन्होंने रांची उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्र में निर्वाचन के कार्य में पदाधिकारी लापरवाही बरत रहें हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर अविलंब विभागीय कार्यवाई करें।

श्री के रवि कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है और उनका नाम अभी भी सूची में मौजूद है, उनका नगर निगम से निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का काम करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया कि कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो जाए, सभी का वोटर आईडी बन जाए, इसके साथ ही हर मतदाता का वेरिफिकेशन कर लें कि मतदाताओं का विवरण सही है या नहीं।

इस अवसर पर उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, निर्वाचन कार्यालय के ओएसडी श्रीमती गीता चौबे, निर्वाचन कार्य से जुड़े जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Video thumbnail
बुंडू में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन, शिकायतों का हुआ त्वरित समाधान
07:00
Video thumbnail
धान व्यापारी अजय साहू के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
02:46
Video thumbnail
भरनो के तेतरटोली-बूढ़ीपाठ में शुरू हुआ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा
00:55
Video thumbnail
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान, उपायुक्त ने 40 से अधिक मामलों में सुनवाई की
01:28
Video thumbnail
शिक्षा की नई यात्रा का आरंभ : बिरला ओपन माइंड्स स्कूल में बच्चों का पारंपरिक और स्नेहिल स्वागत
06:14
Video thumbnail
जमशेदपुर!अगले 3 घंटे के दौरान आंधी बारिश वज्रपात ओलावृष्टि! नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट बोला सतर्क रहें
00:57
Video thumbnail
ब्रेकिंग गढ़वा : पल भर की लापरवाही, चार मासूम ज़िंदगियों का अंत – गढ़वा में डोभा बना काल
02:19
Video thumbnail
जगन्नाथ मंदिर में हुई विचित्र घटना, ध्वज ले उड़ा चील, अनहोनी की आशंका से घबराए लोग
01:33
Video thumbnail
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने जरूरतमंद कन्या के घर पहुंचाया शादी का सामान
01:09
Video thumbnail
बिशुनपुर बड़का दोहर में आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बेहाल,बछ्कों को न पोषण न पढ़ाई।
01:58
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles