---Advertisement---

मुखिया का सराहनीय पहल, गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को मिला तोहफा

On: January 26, 2025 11:44 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी के पहल से कॉम्पिटेटिव ज्ञान केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिंह व प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर फीता काट कर किया।

मुखिया प्रमिला देवी ने कहा की प्रखंड के तमाम वैसे बच्चे जो  रेलवे,एसएससी, जेएसएससी, बैंकिंग, अन्य इंट्रेंस परीक्षाकी तैयारी करना चाहते है वह बिशुनपुरा पंचायत भवन में आकर तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉम्पिटेटिव ज्ञान केंद्र में सभी प्रकार के कंपटीशन की बुक की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चे बिना शुल्क के स्टडी कर सकते हैं।

स विषय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बिशुनपुरा और पतिहारी पंचायत को पंचायती राज विभाग झारखंड की ओर से ज्ञान केंद्र(पुस्तकालय) आवंटित हुआ है।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिंह, मुखिया प्रमिला देवी, उप मुखिया मुकेश राम, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, कमलेश यादव, सूरज कुमार, देवनाथ यादव, कृष्णा विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now