हजारीबाग:स्कूल की बाउंड्री वाल बना रहे ठेकेदार को TPC की धमकी,जंगल में कुएं के पास घड़ा में 2 लाख!अन्यथा…
हजारीबाग: जिले में नक्सली संगठन टीपीसी की कथित पोस्टर के जरिए यह धमकी चर्चे में है। जिसमें कहा गया है कि ‘…..तुमको समझ में नहीं आ रहा है, जब तुमको बोल दिये तो। जंगल के पास… कुआं के पास घड़ा होगा, उसमें जमा कर देना दो लाख रुपये। अन्यथा जहां मिलेगा, वहां…!’
यह पोस्टर हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के सोहादी स्थित प्राथमिक विद्यालय के बॉउंड्री वॉल पर चिपकाया गया है। धमकी भरे इस पोस्टर के जरिये दो लाख रुपये बतौर लेवी की डिमांड की गयी है।
- Advertisement -