---Advertisement---

सरायकेला:सिरकटी महिला की लाश मामले का खुलासा,पोतों ने ही की हत्या!

On: April 1, 2025 2:55 PM
---Advertisement---

सरायकेला:गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर रेलवे फाटक के पास सिर कटी बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने किया तो सभी सन्न रह गए। मृतका की पहचान भवानी कैवर्तो के रूप में की गई और उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दो पोतों को ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो है।

महिला की लाश मामले का खुलासा सरायकेला पुलिस ने कर दिया है। लाश की शिनाख्त 65 साल की

भवानी कैवर्तो के तौर पर की गयी। वह सरायकेला के नारायणपुर की रहने वाली थी। इल्जाम है कि उसकी हत्या उसके ही सगे दो पोतों ने कर दी। पुलिस ने दोनों संदेही गुनहगार पोतों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के नाम लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो बताये गये हैं। इस बात का खुलासा आज सरायकेला

SDPO समीर कुमार सवैया ने मीडिया के समक्ष खुलासा करते हुए कहा कि 30 मार्च को पुलिस ने गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाईन की पटरी पर एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद की थी। तफ्तीश के लिए SIT का गठन किया गया था। गठित SIT ने जांच शुरु की और संदेही गुनहगारों को उठा लिया। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि डायन बिसाही के शक में अपनी दादी की चापड़ से गला काट कर हत्या कर दी। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दादी का कटा हुआ सिर, हत्या में इस्तेमाल लोहे का चापड़ और बाइक जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस कांड को सुलझाने में सरायकेला SDPO समीर सवैया, गम्हरिया थानेदार इंस्पेक्टर कुणाल कुमार, एसआई अरुण कुमार महतो, बुधन सिंह बोदरा, एएसआई विशु उरांव, शैलेश कुमार यादव, हवलदार दिलिप पुर्ती, चम्बरु मुदैया और सिपाही सुभाष महतो की भूमिका सराहनीय रही।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर