मालदा: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का आज 17 जनवरी 2026 को औपचारिक शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन के बीच चलेगी। यह ट्रेन खास तौर पर लंबी दूरी की ओवरनाइट यात्रा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है, जिससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और बेहद आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।
कम समय में लंबी दूरी तय करेगी ट्रेन
हावड़ा से कामाख्या के बीच इस ट्रेन की कुल दूरी लगभग 958 किलोमीटर है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यह सफर करीब 14 घंटे में पूरा करेगी, जो मौजूदा ट्रेनों की तुलना में लगभग 3 घंटे कम है।
ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है, जबकि इसकी सर्विस स्पीड 130 किमी प्रति घंटा रखी गई है। इस रूट पर दो ट्रेन सेट (रेक) आवंटित किए गए हैं, जिससे संचालन सुचारू रहेगा।
ओवरनाइट जर्नी का शानदार विकल्प
यह ट्रेन पूरी तरह से रात की यात्रा के लिए बनाई गई है।
ट्रेन नंबर 27575 हावड़ा से शाम 6:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 27576 कामाख्या से शाम 6:15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इन 13 स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
हावड़ा से कामाख्या के बीच यह ट्रेन कुल 13 प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिनमें शामिल हैं: बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी), जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव और रंगिया।
तीन श्रेणियों में उपलब्ध होंगे स्लीपर कोच
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों के लिए तीन तरह के आधुनिक एसी कोच उपलब्ध कराए गए हैं
थर्ड AC – ₹2,300
सेकंड AC – ₹3,000
फर्स्ट AC – ₹3,600
(किराया हावड़ा से कामाख्या और कामाख्या से हावड़ा दोनों दिशाओं के लिए समान है)
हाई-टेक सुविधाओं से लैस है ट्रेन
यह ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। इसमें शामिल हैं
• कवच सुरक्षा प्रणाली
• ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे
• स्मूद राइड के लिए बेहतर सस्पेंशन सिस्टम
• यात्रियों की पसंद के अनुसार तैयार किया गया रीजनल फूड मेन्यू
• आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम
• हाई-क्लास बेडरोल्स, साफ-सुथरे टॉयलेट्स और बेहतर सैनिटेशन सुविधाएं
लंबी दूरी की रेल यात्रा में नया अध्याय
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुरू होने से पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत के बीच रेल कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी। यह ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधा रेल किराए में उपलब्ध कराएगी।














