2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है और ये सबके सामूहिक प्रयास से ही हासिल किया जा सकता है – राज्यपाल
रांची:- माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज पुराने विधान सभा के निकट स्थित मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक विकसित एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता व संकल्प है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज पांच राज्यों- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। ज्ञात हो कि विकसित ‘भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती से ही किया गया था।
- Advertisement -