---Advertisement---

झारखंड पुलिस ट्रेड संवर्ग में आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 13 जुलाई तक जमा कर सकेंगे फॉर्म; प्रोन्नति और वर्दी को लेकर भी बड़ा फैसला

On: July 12, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड पुलिस ट्रेड संवर्ग में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई से बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गई है। यह निर्णय झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर लिया गया है। सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और कमांडेंट से आवेदन पत्र और सूची मंगाकर एक विस्तृत एक्सेल रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

16 जुलाई को पुलिस मुख्यालय में होगी समीक्षा बैठक

आवेदनों की स्थिति और परीक्षा की तैयारी को लेकर 16 जुलाई को झारखंड पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में वर्दी वितरण, परीक्षा आयोजन, आवेदन की समीक्षा और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

ट्रेड संवर्ग के जवानों को मिलेगा वर्दी पहनने और प्रोन्नति का अधिकार

झारखंड पुलिस में चतुर्थ श्रेणी ट्रेड संवर्ग के जवानों को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। अब इन जवानों को वर्दी पहनने का अधिकार मिलेगा, जो पहले नहीं था। इसके साथ ही उन्हें सिपाही से हवलदार तक प्रोन्नति का भी अवसर मिलेगा।

नये नियम के तहत, सिपाही ग्रुप के 50% पदों पर प्रोन्नति सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जाएगी, जबकि अन्य 50% पदों पर उम्र और कार्य अनुभव के आधार पर प्रोन्नति दी जाएगी।

नई नियमावली के तहत हुआ यह परिवर्तन

यह बदलाव झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 16 मई 2025 को जारी ‘झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तें) नियमावली-2025’ के तहत लागू किया गया है। इस नियमावली में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस ट्रेड ग्रुप ‘C’ में 50% नियुक्तियां सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now