---Advertisement---

एंबुलेंस ले जा रहा था शव, गड्ढे से टकराया और जिंदा हो गया शख्स; चलते हुए पहुंचा घर

On: January 3, 2025 10:32 AM
---Advertisement---

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है।यहां हार्ट अटैक से मौत के बाद बुजुर्ग दोबारा जिंदा हो गया। कोल्हापुर के बावडा के रहने वाले 65 वर्षीय पांडुरंग तात्या को 15 दिन पहले हार्ट अटैक आया था। 15 दिन तक उनका इलाज चला लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। आखिर में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस के जरिए घर लाया जाने लगा। बीच रास्ते एंबुलेंस गड्ढे से टकरा गई और अचानक बुजुर्ग पांडुरंग सांसें लेने लगे। इसके बाद परिजन उन्हें तुरंत वापस ले गए। अस्पताल में जिस बुजुर्ग को मृत घोषित किया गया था, वह अस्पताल में चलते हुए पहुंचे। कुछ देर के इलाज के बाद पांडुरंग को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद घर पहुंचने पर परिजनों ने उनकी आरती उतारी और फूल मालाओं से स्वागत किया। पांडुरंग अपने घर पैदल चलकर पहुंचे। अब पांडुरंग अपने घर पर खाना खा रहे हैं और सभी से बातचीत भी कर रहे हैं। उनकी सेहत अब ठीक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now