---Advertisement---

बलिदान दिवस के रूप में मनायी गई अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्य तिथि

On: August 11, 2025 8:14 PM
---Advertisement---

खेलने कूदने के उम्र में चूमा अंग्रेजी फांसी का फंदा :विकास सिंह

जमशेदपुर:अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने मनाया । मानगो के सुभाष कॉलोनी स्थिति बंग समाज के कार्यालय में मानगो गोल चक्कर में स्थापित की गई प्रतिमा को रखा गया है। जहां उपस्थित होकर लोगों ने अमर शहीद खुदीराम बोस प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

मौके पर मौजूद विकास सिंह ने कहा की अमर शहीद खुदीराम बोस की जीवनी पढ़ने से रोंगटे खड़े हो जाते हैं खेलने कूदने आयु में देश के सपूत खुदीराम बोस ने मात्र 18 वर्ष किया आयु में अंग्रेजी फांसी के फंदे को चूमने का काम किया था आज उनके इस बलिदान के कारण ही भारत माता के पैरों में पड़ी गुलामी की जंजीर टूटकर लोगों को आजादी मिली । विकास सिंह ने राज्य सरकार से बलिदान दिवस के दिन राज्य सरकार से मांग किया है की मानगों में बन रहे फ्लाई ओवर का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस ऊपरी पुल रखा जाए ।

विकास सिंह ने बताया कि झारखंड बनने के बाद राज्य सरकार के द्वारा मानगो गोल चक्कर में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा लगाई गई है और प्रतिमा के ठीक ऊपर से ही फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है इसलिए फ्लाई ओवर का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस के नाम से ही होना चाहिए ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा ,दुर्गा दत्त , विनोद,डे , कौस्तव राय, जौहर डे , एस एन पॉल, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

Delhi Blast: अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से आतंकी साजिश में इस्तेमाल चौथी कार बरामद, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

पेसा नियमावली पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, तीन सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

बीडीओ को रौंदने की कोशिश पर सियासत गर्म: हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- झारखंड में ईमानदारी की सजा मौत

झारखंड में निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम, राज्यपाल ने ‌व्यावसायिक शिक्षण शुल्क विनियमन विधेयक को दी मंजूरी

पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता, गढ़वा से बरामद हुआ बीडीओ पर हमले में इस्तेमाल ट्रैक्टर

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला