---Advertisement---

रांची: ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: September 2, 2025 10:42 PM
---Advertisement---

रांची: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व आगामी 05 सितम्बर को शांति, सौहार्द्र और सुव्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

जुलूस की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में यह तय किया गया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा प्रबंध की विशेष देखरेख की जाएगी।

यातायात व्यवस्था: जुलूस मार्ग पर सुचारु यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

साफ-सफाई: कर्बला चौक, अंजुमन प्लाजा, इकरा मस्जिद चौक, ओवरब्रिज एवं रेसलदार बाबा की मजार के पास विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

पेयजल आपूर्ति: प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी।


प्रशासन की ओर से आश्वासन

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं, ताकि जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूर्ण शांति और भाईचारे के साथ मनाया जा सके।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन सिन्हा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी।

भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द्र का प्रतीक है। इसके सफल आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और आम जनता की संयुक्त जिम्मेदारी है।

बैठक में उपस्थित सदस्य

बैठक में अकीलुर्रहमान, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद ताजुद्दीन, जय सिंह यादव, मोहम्मद शाहनवाज, सागर कुमार, मोहम्मद अब्दुल्लाह, काजी मसूद फरीदी, मोहम्मद आफताब आलम, परमजीत सिंह, परवेज आलम, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद जसीम हसन, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती जमील अहमद, कारी अयूब, हाजी सउद एवं हाजी बुलंद समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें