उपायुक्त ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान एवं “मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024” को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा दो महत्वपूर्ण विषयों मेरी माटी मेरा देश अभियान एवं मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित करते हुए उपयुक्त ने सर्वप्रथम “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को लेकर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में संचालित हो रहे हैं कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

उपायुक्त ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्धारित सभी कार्यक्रम का पंचायतों में क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है। “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को मुहिम का रूप देने के उद्देश्य से सभी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है। पंचायतों एवं ग्रामों से कलश में मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से उक्त एकत्र मिट्टी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गढ़वा जिला से “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने का अपील किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, आमजनों, सभी संबंधित पदाधिकारी एवं मीडिया की सहभागिता काफी अहम है।

इस दौरान “मेरी माटी मेरा देश” अभियान अंतर्गत शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, 5 शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन एवं झंडोत्तोलन तथा राष्ट्रगान कार्यक्रम से संबंधित भी जानकारी दी गई। पंचायतों में स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण कर अमृत वाटिका लगाए जाने की जानकारी दी गई। यदि किसी पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण नहीं किया गया है तो जल स्रोत वाले स्थान पर या विद्यालय/ पंचायत भवन में अमृत वाटिका का विस्थापन करने की जानकारी दी गई। अमृत वाटिका में वीर शहीदों की याद में एक शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण करने की भी जानकारी दी गई। उपायुक्त ने बताया कि 12 अगस्त यानी आज जिले के विभिन्न पंचायतों में मिट्टी कलश में एकत्र करने, अमृत वाटिका, शिलाफल्कम समेत अन्य कार्यक्रम किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि आज वह स्वयं गढ़वा प्रखण्ड के अचला पंचायत अंतर्गत हंसकेर ग्राम पहुँच मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के साथ शपथ लेकर स्मारक पट्टिका का अनावरण किया। इसके साथ ही अमृत वाटिका के तहत् उसी जलाशय के चारों तरफ वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के पश्चात् विधि पूर्वक मिट्टी का उठाव कर कलश में भरकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गढ़वा को सौंपा एवं राष्ट्रगान भी किया। आगे उपायुक्त ने जानकारी देते हए बताया कि 13, 14 एवं 15 अगस्त को हर घर, सरकारी-गैर सरकारी सभी कार्यालयों एवं संस्थान में तिरंगा फहराने एवं राष्ट्रगान का अपील मीडिया के माध्यम से किया गया। उपायुक्त ने कहा कि देश प्रेम से बड़ा और कोई प्रेम नहीं है, इसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत गढ़वा जिला में डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने या किसी भी प्रकार का मतदाता सूची में सुधार/ वेरिफिकेशनका का कार्य बीएलओ द्वारा विगत 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक जारी है। डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने, पन्ना वेरिफिकेशन समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है। जिससे कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छुटे एवं वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से आमजनों से भी अपील किया कि वह भी जागरूक होकर अपने मतदाता सूचि वेरिफिकेशन आवश्य कराएं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, कार्यपालक पदाधिकारी गढ़वा नगर परिषद सुशील कुमार, अंचल अधिकारी गढ़वा कुमार मयंक भूषण समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

Video thumbnail
कार से 33 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार
02:25
Video thumbnail
रक्षाएसपी ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का किया निरीक्षण
04:03
Video thumbnail
छात्रा को भेजा 'I Love You' का मैसेज, स्कूल पहुंचकर रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर बना डाला भरता
01:43
Video thumbnail
BMS का कर्मचारी पेंशन स्कीम ईपीएस 95 के अधीन कर्मियों के न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग,आंदोलन
02:30
Video thumbnail
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन पर राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत
01:14
Video thumbnail
झारखंड में बीजेपी की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता : चंपई सोरेन
01:10
Video thumbnail
सीएम हेमन्त सोरेन ने गढ़वा और लातेहार को दी 1197 करोड़ की सौगात
05:34
Video thumbnail
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे गढ़वा, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे,सुनिए क्या कहा!
04:12
Video thumbnail
मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम को बुर्के वाली धमकी लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
01:02
Video thumbnail
हजारीबाग के बहुतचर्चित हत्याकांड का खुलासा
02:05
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles