---Advertisement---

उपायुक्त ने श्री बंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी मंदिर का किया दौरा, पूजा-अर्चना कर विकास कार्यों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

On: May 28, 2025 2:24 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज बुधवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों श्रीबंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना की और आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा मंदिर के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली।

दौरे के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने मंदिर परिसरों की स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय एवं रौशनी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक विकास कार्यों को पूरा किया जाए ताकि आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होनी पाए। श्री बंशीधर मंदिर में उपायुक्त ने स्थानीय लोगों एवं पुजारियों से संवाद करते हुए कहा कि यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर उसके सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने राजा पहाड़ी मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने पहाड़ी पर स्थित मंदिर की चढ़ाई कर दर्शन किया एवं पूजा अर्चना की। उन्होंने वहाँ की मूलभूत सुविधाओं में सुधार एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुझाव आमंत्रित किए।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटन के विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मंदिरों से संबंधित सभी विकास योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

भ्रमण के दौरान श्रीबंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजकमल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

20 वर्षों से फरार 5 वारंटी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई — थाना प्रभारी बोले : कानून का हाथ लंबा, अपराधी कभी नहीं बचता

पलामू आईजी ने परिवार संग श्री बंशीधर मंदिर में किया दर्शन-पूजन

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों वाहन जप्त — हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई: उपेंद्र कुमार

श्री बंशीधर नगर में भाजपा ने मनाया बिहार जीत का जश्न: जमकर किए आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां, पूर्व मंत्री रामचंद्र बोले- बिहार से लालू और पप्पू गायब

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच दुकानों में बड़ी चोरी, व्यापारियों में दहशत

एसपी अमन कुमार ने किया श्री बंशीधर नगर थाना का औचक निरीक्षण,थाना व्यवस्था और अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश