ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त  संदीप कुमार दोराईबुरु, 71- कोलेबिरा आर0ओ0 -सह- अपर समाहर्ता  ज्ञानेन्द्र कुमार, 70- सिमडेगा आर0ओ0 -सह- अनुमंडल पदाधिकारी  अनुराग लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने सिमडेगा काॅलेज, सिमडेगा में बनाए गए मतगणना केंद्र एवं ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक  ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए CISF कंपनी कमांडर को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा ने  मतगणना से संबंधित की जा रही तैयारियां के संबंध में उपस्थित पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवार, लेबर, ऑफिसर आदि का आगमन हेतु अलग-अलग बैरिकेटिंग करने साथ ही सभी काउंटिंग एजेंट, लेबर एवं ऑफिसर का अलग-अलग रंग में आईडी कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने की पानी, ईवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पार्किंग व्यवस्था, वाहन एंट्री पास, मीडिया गैलरी बनाने सहित अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने की बात कहीं।

मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अमृत मिंज, अंचलाधिकारी सदर सिमडेगा मो० इम्तियाज, डीएसपी रविकांत साव एवं अन्य अधिकारी व कर्मी  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *