जमशेदपुर:खासमहल चौक से लेकर गोलपहाडी शीतला चौक ,परसुडीह क्रांति चौक ,शंकरपुर, जानीगोड़ा, सारजमदा, बारीगोड़ा, राहड़गोड़ा, गदडा, गोविंदपुर तक जर्जर सड़क को मरम्मत करवाने को लिए उप निदेशक सह जिला योजना पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पूर्वी सिंहभूम को दिया निर्देश।
गौरतलब हो कि आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल ने विगत दिनांक 12/05/2023 को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त विजया जाधव को
एक शिकायत आवेदन सौंप कर कहा गया था कि जमशेदपुर
प्रखंड अंतर्गत खासमहल चौक से लेकर गोलपहाडी , शीतला चौक, परसुडीह क्रांति चौक, शंकरपुर,जानीगोड़ा, सारजमदा,बारीगोड़ा, राहड़गोड़ा ,गदडा होते हुए गोविंदपुर तक के सड़क विगत 4 सालों से जर्जर पड़े हुए हैं इस सड़क से हजारों लोग आना जाना करते हैं सड़क के जर्जर होने के कारण कभी भी आम जन मानस के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
श्री मंडल के द्वारा उपायुक्त से अनुरोध किया गया था कि अविलंब सड़क का मरम्मत करवाया जाय ताकि प्रतिदिन सड़क पर चलने वाले आम जनमानस सुरक्षित रूप से आना जाना कर सके उपरोक्त मांगो पर
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के द्वारा उप निदेशक योजना सह जिला योजना पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जमशेदपुर को निर्देशानुसार अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त आवेदन पत्र में वर्णित तथ्यों के आलोक में आवश्यक कार्रवाई कर कृत कार्रवाई से उपायुक्त महोदया को अवगत कराया जाय।
उक्त जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता कृतिवास मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।