---Advertisement---

पाक:हाफिज सईद के साथ लश्कर ए तैयबा की नींव रखने वाला खूंखार आतंकी अमीर हमज़ा घायल

On: May 21, 2025 5:57 AM
---Advertisement---

पाकिस्तान : आतंकी सरगना हाफिज सईद के साथ लश्कर ए तैयबा की नींव रखने वाले कुख्यात आतंकी आमिर हमजा के लाहौर स्थित आवास में घायल होने की खबर आ रही है। जिसका इलाज लाहौर के ही एक अस्पताल में चलने की खबर है।सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि आमिर हमजा पर हमला हुआ है और उसको गोली मारी गई है, लेकिन अब तक की जांच में यह खबर झूठी साबित हुई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार उस पर कोई हमला नहीं, बल्कि एक घरेलू एक्सीडेंट था जिसमें उसे चोट लगी है।

आमिर हमजा एक कट्टर आतंकी और उग्रपंथी प्रचारक है, जिसने 1990 के दशक में हाफिज सईद के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन की नींव रखी थी. यह वही संगठन है जो भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है, जिनमें मुंबई 26/11 हमला भी शामिल है.

हमजा लश्कर के लिए प्रचार, भर्ती और फंडिंग का काम देखता रहा है. वह लश्कर के लिए नफरत फैलाने वाले भाषण देता रहा है और आतंकी हमलों को धार्मिक जिहाद का नाम देकर मासूमों को भड़काने की कोशिश करता रहा है.

अमेरिका ने घोषित किया आतंकी

संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के अनुसार, हमजा लश्कर की केंद्रीय कमेटी का हिस्सा रहा है और उसने भारत में आतंक फैलाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ को संगठित किया है.

नए आतंकी संगठन की स्थापना

2018 में जब पाकिस्तान सरकार ने लश्कर की फंडिंग विंग्स जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर कार्रवाई की, तो आमिर हमजा ने लश्कर से अलग होकर “जैश-ए-मनक़फा” नामक एक नया आतंकी समूह बना लिया.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह संगठन पाकिस्तान में बिना किसी रोक-टोक के भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है और हमजा अब भी लश्कर से संपर्क में है

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now