---Advertisement---

पूर्वी घाघीडीह पंचायत बेड़ाडीपा वासियों का सपना पूरा,जल मीनार का शिलान्यास

On: September 22, 2024 10:22 AM
---Advertisement---

स्थानीय लोगों को जल संकट से मिलेगी मुक्ति: पूर्णिमा मलिक

जमशेदपुर: पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत बेड़ाडीपा स्थित दिलीप महतो जी के घर के पास जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी के अनुशंसा पर जल मीनार का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक ने कहा कि जल मीनार होने से स्थानीय लोगों को जल संकट से काफी राहत मिलेगी। गर्मी के दिनों में लोग दूर दराज से पानी की व्यवस्था करते थे। काफी दिनों से लोगों की मांग थी। इस क्षेत्र में जल संकट से निजात मिले आज कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों का सपना पूरा हुआ और इस क्षेत्र के लोगों को जल संकट से निजात मिलेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मलिक ,पूर्वी घाघीडीह पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा ,पंचायत समिति सदस्य सोनिया भूमिज, मनोज पात्रों, दिलीप महतो, रूपम नदीं, राकेश दास, शैलेंद्र और आम लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now