Earthquake: शुक्रवार की शाम को उत्तर-पूर्वी त्रिपुरा में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। राजधानी अगरतला समेत आसपास के इलाकों में धरती अचानक हिलने लगी तो लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप का समय शुक्रवार शाम 4 बजकर 23 मिनट दर्ज किया गया। हल्की तीव्रता के बावजूद यह झटके लोगों ने स्पष्ट रूप से महसूस किए। भूकंप के झटके त्रिपुरा से आगे तक फैल गए, जिससे चटगाँव, राजशाही, सिलहट और रंगपुर सहित बांग्लादेश के कई हिस्से हिल गए।
रिपोर्ट्स से यह भी पुष्टि होती है कि भूकंप मिजोरम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भी महसूस किया गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि इनमें से किसी भी क्षेत्र से किसी के हताहत होने या संरचनात्मक क्षति की सूचना नहीं मिली है।