---Advertisement---

CM हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से रात 11 बजे निकली ED की टीम, साथ में ले गई मुख्यमंत्री की कार और ड्राइवर

On: January 30, 2024 3:02 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को पहुंची ईडी की टीम देर रात लगभग 11 बजे बाहर निकली। ईडी कि टीम ने अपने साथ में मुख्यमंत्री की कार और उनके ड्राइवर को ले गई। (प्रवर्तन निदेशालय) सुबह नौ बजे ईडी के अधिकारियों ने डेरा डाल लिया था। वहां सुबह से लेकर देर रात तक अधिकारी रहे और धनशोधन के मामले में जानकारी जुटा रहे थे। बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने दसवां नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन पहुंचे। आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी, ताकि कोई भी अंदर न जा सकें। आवास के अंदर ईडी के अधिकारी देर रात तक रहे और जांच करते रहे।

अपने आवास में नहीं मिले सीएम हेमंत सोरेन

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने सोरेन को पिछले हफ्ते नया समन जारी किया था और उनसे यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे। टीम ने आवास के अंदर जमीन से जुड़े कागजात खंगाले। आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं मिले।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now