बूढ़ा पहाड़ में दिखाई देने लगा है विकास कार्य का असर।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- जिला अंतर्गत बरगढ़ प्रखंड के टेहरी पंचायत स्थित बूढ़ा पहाड़ में कई तरह के योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें लोगों को लाभ मिला रहा है मनरेगा से चार कूप निर्माण कराया जा रहा है एवं निरपी देवी के दीदी बाड़ी योजना का कार्य संचालन है नक्सल प्रभावित के चलते मदगड़ी च पंचायत में वहां के लोग विस्थापित कर दिए गए थे। परिवार बढ़ने से धीरे-धीरे बूढ़ा पहाड़ रहने के लिए आ रहे हैं।

बूटन कोरवा एवं करलुस बृजिया अपने परिवार से अलग होकर रहने आ गए जिसका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया गया है। जैसे ही प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने कर्मी के द्वारा जानकारी मिल रही है वैसे तत्परता के साथ सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ से वहां के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम रोजगार सेवक एवं मुखिया लगातार बूढ़ा पहाड़ में योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सफल हो रहे हैं, बूढ़ा पहाड़ में कहीं चुवांडी नहीं है ना नाला है, एक कुआं पहले से बना हुआ है और मनेगा से कुआं खुदाई किया गया है उससे ही वहां के लोग पानी पीते हैं। सोलर प्लांट का घर-घर लाइन कनेक्शन कर दिया गया है।

बरगढ़ भंडरिया से सतीश कुजुर