एजेंसी: मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अप्रत्याशित जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी गदगद है लेकिन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें का बाजार गर्म है। कौन होगा मुख्यमंत्री इसको लेकर तरह-तरह के चर्चा आए जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर तमाम अटकलें पर विराम लगाते हुए तय कर दिया है कि तीन राज्यों में कौन होंगे मुख्यमंत्री। उन्होंने बाकायदा तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री का नाम बंद लिफाफे में रख दिया है। अब सिर्फ ऐलान होना बाकी है।