बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कादरचौक क्षेत्र में असरासी गांव में एक अजीब घटना ने सबका ध्यान खींच लिया। 17 जुलाई 2025 को किसान हरिओम उर्फ झब्बू अपने खेत में धान की रोपाई के लिए पानी भर रहा था। तभी उसमें से एक बहुत पुराना घड़ा मिला। इस पर पूरे गांव में खजाना मिलने का शोर मच गया, लेकिन उसके अंदर ऐसी चीज मिली, जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए।
जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को किसान हरिओम अपने खेत में धान की रोपाई की तैयारी कर रहे थे। खेत में पानी भरते समय उन्हें लगा कि एक जगह पानी तेजी से जमीन में समा रहा है। शक होने पर उन्होंने वहां खुदाई शुरू की। थोड़ी गहराई पर ही मिट्टी में दबा एक पुराना घड़ा दिखाई दिया। हरिओम ने तुरंत आस-पास के किसानों को बुलाया। घड़े की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। भीड़ जमा हो गई लोगों को लगा कि शायद कोई खजाना मिलेगा। घड़े को जब मिट्टी से बाहर निकाला गया, तो वह काफी भारी लग रहा था। लोगों की उत्सुकता चरम पर थी। सब यही सोच रहे थे कि अंदर से सोना, चांदी या सिक्के निकलेंगे। लेकिन जब घड़ा खोला गया, तो उसमें सिर्फ काली मिट्टी और छोटे-छोटे कंकड़ थे। हालांकि अंदर कुछ खास नहीं मिला, लेकिन फिर भी लोग घड़े की बनावट और उसकी उम्र को देखकर हैरान थे। घड़े को गांव के अजीत ने अपने घर पर रख लिया है। यह घड़ा हरिओम के खेत में कैसे पहुंचा, यह सवाल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि घड़ा काफी पुराना लग रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।