एजेंसी:सात राज्यों में 13 सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। उत्तराखंड और बंगाल में हिंसक झड़प की खबर है।हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी चुनावी मैदान में हैं.ये चुनाव कुछ मौजूदा सदस्यों की मौत और कुछ के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थीं. उत्तरांखड और पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 78.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे कम 47.68 फीसदी मतदान उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर हुआ है.
उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इसमें चार लोग घायल हो गए. मतदान केंद्र पर फायरिंग की भी बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस ने इसका खंडन किया है. कहा जा रहा है कि मतदान केंद्र पर हिंसा उस वक्त हुई जब जब कुछ लोग बूथ में घुस गए. उन्होंने लोगों को वोट डालने से रोका. बूथ में घुसे लोगों ने अपना चेहरा ढक रखा था.
उत्तराखंड में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई
इस घटना को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत, और यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद अन्य कई कांग्रेस नेताओं ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. पश्चिम बंगाल के बगदाह और रानाघाट दक्षिण में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ एजेंटों पर हमला करने और उम्मीदवारों को मतदान केंद्रों पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप
रानाघाट साउथ से बीजेपी मनोज कुमार बिस्वास और बगदाह से बीजेपी उम्मीदवार विनय कुमार बिस्वास ने कहा है कि उन्हें कुछ बूथों पर नहीं जाने दिया गया. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों को निराधार बताया है. बीजेपी ने इन घटनाओं को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर 71 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 71 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78.1 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद हमीरपुर में 67.1 और देहरा में 65.2 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों का कहना है कि अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं . इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है.
ये तीनों सीटें निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के. एल. ठाकुर (नालागढ़) के इस्तीफा के बाद खाली हुई थीं. इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट डाला था. इसके बाद बीजेपी में शामिल भी हो गए थे.