---Advertisement---

मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या, लोहे के पाइप से हमला कर उतारा मौत के घाट

On: November 16, 2025 7:03 PM
---Advertisement---

भावनगर: गुजरात के भावनगर शहर में शनिवार को एक दर्दनाक घटना उस समय सामने आई जब शादी से महज एक घंटे पहले दुल्हन बनने जा रही एक युवती की उसके ही मंगेतर ने हत्या कर दी। यह घटना प्रभुदास झील के पास स्थित टेकरी चौक के एक घर में हुई। हत्या के बाद आरोपी घर में तोड़फोड़ मचाकर फरार हो गया।

लिव-इन में रह रहे थे दोनों, रिश्ता परिवार के विरोध के बावजूद तय हुआ था

पुलिस के अनुसार, आरोपी साजन बरैया और मृतका सोनी हिम्मत राठौड़ पिछले डेढ़ साल से लिव-इन में रह रहे थे। शुरुआत में दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन बाद में सामाजिक सम्मति के चलते सगाई कर दी गई और अधिकतर रस्में भी पूरी हो चुकी थीं।

सोनी कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी और 15 नवंबर को दोनों की शादी तय थी। एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को हल्दी और मेंहदी की रस्में भी धूमधाम से आयोजित की गई थीं। सोनी ने मेहंदी में एक हाथ पर “I Love Sajan” और दूसरे हाथ पर “अखंड सौभाग्यवती” लिखवाया था।

साड़ी और पैसों को लेकर शुरू हुआ विवाद, पहुंचा हत्या तक

शादी से करीब एक घंटा पहले साजन सोनी के घर पहुंचा। दोनों के बीच साड़ी और पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में साजन ने लोहे के पाइप से सोनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फिर उसका सिर दीवार से दे मारा।

घर वालों ने जब जोरदार आवाज सुनी और कमरे की ओर भागे, तब तक सोनी की मौत हो चुकी थी।

परिजनों का आरोप: प्रेम में अंधी होकर छोड़ा था घर, लेकिन मिला धोखा

परिजनों के मुताबिक, सोनी का अफेयर साजन से था। वह माता-पिता से झगड़कर घर छोड़कर उसके साथ रहने लगी थी। परिवार ने भारी मन से शादी की मंजूरी दी थी, लेकिन रस्में पूरी होने के बाद यह दर्दनाक अंत हो गया।

हत्या करके फरार हुआ आरोपी, आसपास के क्षेत्रों में तलाशी जारी

घटना की सूचना मिलते ही गंगाजलिया पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की गहन जांच की है।

पुलिस ने साजन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में भावनगर व आसपास के इलाकों में अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं।

मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय

शादी की तैयारियों के बीच इस खौफनाक हत्या ने पूरे भावनगर में सनसनी फैला दी है। जिस लड़की ने हाथों पर मंगेतर का नाम लिखवाया था, वही उसके हाथों मौत का शिकार हो गई, यह दर्दनाक कहानी लोगों को झकझोर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

साबरमती जेल में बंद आतंकी अहमद की जमकर पिटाई, कैदियों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल; रिसीन जहर से लोगों को मारने की साजिश में हुई थी गिरफ्तारी

गुजरात: चलती एम्बुलेंस में लगी आग, नवजात और डॉक्टर समेत 4 की दर्दनाक मौत

गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को दबोचा, बड़े हमले की रच रहे थे साजिश

VIDEO: लूट के इरादे से महिला ने दुकानदार की आंखों में डाली मिर्च, 20 सेकंड में 18 थप्पड़ से बदला माहौल

दृश्यम फिल्म जैसी साजिश: पति को काटकर किचन में दफनाया, फिर लगवा दी टाइल्स; ऐसे खुली पत्नी और उसके प्रेमी की पोल

गुजरात: 15 साल के लड़के ने बड़े भाई की हत्या की, प्रेगनेंट भाभी को रेप कर मार डाला, नग्न शव घर में दफनाए