शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित राजा राम मिश्रा की प्रथम व पंडित राम रक्षा मिश्र की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई
डाल्टनगंज:- ग्यारह कलाकारों को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने हेतु “ख्याल सम्राट पंडित राम रक्षा मिश्र एवं पंडित राजा राम मिश्रा मेमोरियल अवार्ड” और स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सुर संगम कला केंद्र के निदेशक आशुतोष पांडेय, मुम्बई से आये हुए कुमार सत्यम, दिल्ली से डॉ. इंद्रेश मिश्रा, रेणुकूट से पंडित उमा नाथ मिश्र, बनारस से अंकित मिश्रा और राजेश मिश्रा, देहरादून से पंडित शुभ महाराज, पलामू के राजा सिन्हा, सोनू कौशिक, नारायण, पंकज उल्लेखनीय हैं।
- Advertisement -