---Advertisement---

मोदी सरकार की कैबिनेट का पहला फैसला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनेंगे 3 करोड़ घर

On: June 10, 2024 1:44 PM
---Advertisement---

Modi Government First Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 जून) को अपने कैबिनेट मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इस दौरान कई अहम फैसले ल‍िए गए हैं। सबसे बड़ा फैसला गरीबों के ल‍िए लिया गया है। कैबिनेट ने गांवों और शहरों में रहने वाले गरीबों के ल‍िए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ घर बनाने के फैसले पर मुहर लगाई है। इन घरों में शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन भी साथ-साथ मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने या इसका फायदा उठाने की कुछ शर्तें हैं। इस स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हें मिलेगा जिनके पास पक्का मकान नहीं है। इस स्कीम का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (EWS) को भी मिलता है। EWS कैटेगरी के लोगों के लिए उनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक परिवारों को इसके तरह वरियता दी जाती है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now