Modi Government First Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 जून) को अपने कैबिनेट मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं। सबसे बड़ा फैसला गरीबों के लिए लिया गया है। कैबिनेट ने गांवों और शहरों में रहने वाले गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ घर बनाने के फैसले पर मुहर लगाई है। इन घरों में शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन भी साथ-साथ मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने या इसका फायदा उठाने की कुछ शर्तें हैं। इस स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हें मिलेगा जिनके पास पक्का मकान नहीं है। इस स्कीम का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (EWS) को भी मिलता है। EWS कैटेगरी के लोगों के लिए उनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक परिवारों को इसके तरह वरियता दी जाती है।