गढ़वा :- “मिशन इंद्रधनुष 5.0” अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत आज हो गई है। उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा पहुँच “मिशन इंद्रधनुष 5.0” का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। मौके पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह द्वारा उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष के बेहतर संचालन हेतु कुल 852 सेशन साइट बनाए गए है। जिनके माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे। मिशन इंद्रधनुष’ अभियान तीन चरणों में चलेगा। प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर व तीसरा चरण 9-14 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान ऐसी गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जो किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पाए थे। टीकाकरण से पूर्व लाभार्थी का पंजीकरण यू-विन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने संबोधित करते हुए “मिशन इंद्रधनुष 5.0” के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर मुहिम के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों के अभिभावकों से भी अपील किया कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं, जिससे बच्चों के समेकित विकास के साथ-साथ उनका इम्यूनिटी सिस्टम में भी वृद्धि हो। टीकाकरण बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस संबंध में भी उपायुक्त ने कई प्रमुख बातें कहीं। उपायुक्त ने सभी संबंधित को उत्तरदायित्व पूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर सभी चरणों में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। साथ हीं ससमय समीक्षा एवं प्रतिदिन होने वाले टीकाकरण का रिपोर्ट भी साझा करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं सिविल सर्जन द्वारा वहां उपस्थित बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाया गया।
“मिशन इंद्रधनुष 5.0” के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अवधेश सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर संध्या टोपनो, डॉ अमित, डॉ पीयूष प्रमोद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का, जिला डाटा प्रबंधक सजित मुंडा, जिला कार्यक्रम समन्वयक यूनिसेफ कुमार शुभम, एकजुट रीजनल कोऑर्डिनेटर अजीत सिंह, रंजना भारती सच्चिदानंद पांडे विमलेश समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।