---Advertisement---

10 शैय्या वाले अस्पताल भवन का शिलान्यास किया गया

On: September 14, 2025 7:54 AM
---Advertisement---

सिल्ली:-झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने पतराहातू (सिल्ली) में शनिवार के दिन स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 10 शैय्या अस्पताल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अस्पताल कार्य का लागत लगभग 5 करोड रुपए है। शिलान्यास के उपरांत पतराहातू के रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर इरफान अंसारी एवं अन्य अतिथि के रूप में कांके विधानसभा के विधायक सुरेश कुमार बैठा, खीजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप,कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,सिल्ली विधायक अमित महतो उपस्थित रहे कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का संचालन रांची जिला के ग्रामीण अध्यक्ष डॉक्टर राकेश किरण ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि झारखंड राज्य विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं जिससे जनता को सीधे लाभ पहुंच रही है। वर्तमान सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य कर रही है।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को पढ़ना लिखना है और आगे बढ़ना है।आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज दूंगा जिससे स्वास्थ्य में सुधार हो सकेगा।वहीं विद्यालय के विकास हेतू तीन लाख रुपए देने की घोषणा की।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए दस हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया तथा लैपटॉप देने की भी घोषणा की।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now