सिल्ली: सिल्ली प्रखंड के लोसेरा गांव के जामटोली में मौजूद एक मात्र जलापूर्ति योजना की पानी टंकी लोगों के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। दो हजार लीटर क्षमता वाली टंकी जिस फ्रेम पर टिकी है वह जंग लग कर जर्जर हो चुका है। लोग लकड़ी लगाकर सहारा देकर काम चला रहे है। इस टंकी पर पानी लेने के लिए रोज दिन भीड़ लगी रहती है। टंकी के नीचे पानी भरते कभी भी लकड़ी के सहारे वाली पाइप टूटी तो जान जाने का भी खतरा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग और पंचायत के मुखिया को दी है लेकिन इस और अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। मामले में पिस्का पंचायत के मुखिया सोमरा मांझी ने कहा कि अब चुनाव समाप्त हो रहा है इसके बाद इसके प्लान प्लस को योजना के माध्यम से मरम्मत किया जायेगा।