---Advertisement---

एक पारा शिक्षक के भरोसे सालवे‌ मध्य विद्यालय, 197 बच्चों का भविष्य दांव पर

On: August 12, 2025 9:39 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का आलम यह है कि गारू प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालवे में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई मात्र एक पारा शिक्षक के भरोसे चल रही है। विद्यालय में 197 स्कूली बच्चे नामांकित हैं, लेकिन नियमित शिक्षकों के अभाव में उनकी पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, लंबे समय से विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक नियुक्त करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस समस्या से परेशान होकर गांव के 51 ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गारू को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि इस संबंध में शिक्षा विभाग को भी आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, लेकिन एक शिक्षक के सहारे 197 बच्चों की पढ़ाई कराना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि समय पर शिक्षक की नियुक्ति से ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सकता है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो पाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now